Today's Important Current Affairs in Hindi 21th April 2018 :-
Today's Important Current Affairs in Hindi 21th April 2018 |
1. ब्रिक्स वित्त मंत्री और केन्द्रीय बैंक गवर्नर्स की पहली बैठक यूएसए के वॉशिंगटन डीसी में आयोजित हुई है ।
2. सबसे अमीर भारतीयों में शुमार मुकेश अंबानी और मानवाधिकार मामलों की वकील इंदिरा जयसिंग का नाम फॉर्च्यून पत्रिका ने 2018 के विश्व के महानतम लीडर्स की सूची में शामिल किया है।
3. दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश राजिन्द्र सच्चर का निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे।
4. कैब सेवा प्रदाता कंपनी ओला के सह-संस्थापक भावीश अग्रवाल, हिन्दी फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, क्रिकेटर विराट कोहली और भारत में जन्में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला 'टाइम पत्रिका' की इस साल की दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों की सूची में शामिल हैं।
5. इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड और विश्व बैंक की वार्षिक स्प्रिंग मीटिंग के दौरान विश्व बैंक के नवीनतम ग्लोबल फाइंडेक्स डाटाबेस के अनुसार जनधन योजना की कामयाबी के बाद भी भारत में 19 करोड़ वयस्क लोगों का बैंक खाता नहीं है। विश्व बैंक कि चीन के बाद भारत में दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा जनसंख्या ऐसी है, जिसके पास बैंक एकाउंट नहीं है।
6. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड पर 171 करोड़ रुपये और इंडो नेशनल लिमिटेड (निप्पो) पर 42 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया है।
7.गुजराती भाषा की लघु फिल्म 'रम्मत- गम्मत' का जर्मनी के ओबरहॉसेन में होने वाले 64वें अंतर्राष्ट्रीय लघु फिल्म महोत्सव में वर्ल्ड प्रीमियर होगा।
8.यूएस सीनेट ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी का नेतृत्व करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प नामित प्रतिनिधि जिम ब्रिडेनस्टीन की पुष्टि की है।
9. अंतर्राष्ट्रीय एसएमई सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।