Type Here to Get Search Results !

Today's Important Current Affairs in Hindi 26th April 2018

0
Today's Important Current Affairs in Hindi 26th April 2018
Today's Important Current Affairs in Hindi 26th April 2018
Today's Important Current Affairs in Hindi 26th April 2018
1. ‘समावेशी परियोजना के लिए भारत में नवाचार’ हेतु भारत ने 125 मिलियन अमेरिकी डॉलर के लिए विश्‍व बैंक के साथ ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किए हैं|

2. कैबिनेट ने मानव उपयोग के लिए चिकित्‍सीय उत्‍पादों के नियमन के क्षेत्र में सहयोग हेतु ब्रिक्‍स देशों की चिकित्‍सा नियामक एजेंसियों के बीच एमओयू को मंजूरी दी है|

3.कैबिनेट ने औषधीय पौधों के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत एवं साओ तोमे और प्रिन्सिपी के बीच एमओयू को स्‍वीकृति दी है|

4.नेल्लोर के पूर्व विधायक, अनम विवेकानंद रेड्डी का हाल ही में निधन हो गया है। वह 67 वर्ष के थे।

5. जम्मू-कश्मीर 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी देने वाला पहला राज्य बन गया है।

6. विश्व मलेरिया दिवस हर वर्ष 25 अप्रैल को मलेरिया को मनाया जाता है। इस वर्ष के मलेरिया दिवस का विषय 'मलेरिया को हराने के लिए रहें तैयार' था| 

7. केरल तट पर तटीय सुरक्षा तंत्र में कमी को मजबूत तथा इसका मूल्यांकन करने हेतु तटीय सुरक्षा अभ्यास ‘सागर कवच’ आयोजित किया गया।

8. नोमुरा के अनुसार, 2018 की पहली छमाही में भारत की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

9. 2019 एशियाई सीनियर (पुरुष एवं महिला) भारोत्तोलन चैंपियनशिप भारत में आयोजित की जाएगी |

10. जेरेमी लाल्रिन्नुन्गा ने उजबेकिस्तान के उर्गेन्च में एशियाई युवा और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में युवा वर्ग में रजत और जूनियर वर्ग में कांस्य पदक जीता है।


Important Articles(मुख्यतः परीक्षा उपयोगी तथ्य शामिल) :- 


  1. भारत पर अरबों का आक्रमण
  2. Four Vedas in Hindi सम्पूर्ण जानकरी
  3. प्राचीन भारतीय इतिहास के प्रमुख स्त्रोत
  4. Top 6 Android Apps For Competitive Exams

Post a Comment

0 Comments