Type Here to Get Search Results !

1 January 2021 current affairs in hindi | डेली करेंट अफेयर्स 2021 | Latest current affairs in hindi

0
यूपीएससी(UPSC), टीएनपीएससी(NTPC), आईएएस(IAS), आईपीएस(IPS), आरआरबी(RRB) करंट अफेयर्स 2020 और बैंकिंग परीक्षाओं जैसे आईपीबीएस(IBPS) पीओ(P.O), क्लर्क, एसबीआई(SBI), आरबीआई(RBI) और अधिक परीक्षाओं के लिए नवीनतम Current Affairs और प्रश्नोत्तरी।

भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किये जाने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण 19 जनवरी, 2021 के मुख्य समाचार(Current Affairs) निम्नलिखित हैं:




January 2021 Current affairs in hindi | डेली करेंट अफेयर्स 2021 | Latest  Current affairs in hindi

1. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में कौन सा बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़कर प्रथम स्थान पर पहुँच गए हैं?


उत्तर : केन विलियम्सन। 


2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 6 राज्यों के 6 जगहों पर किस प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे?


उत्तर : लाइट हाउस प्रोजेक्ट। 


3. 1984 में ऑपरेशन मेघदूत के तहत सियाचिन पर कब्ज़ा बरकरार रखने वाले पद्मश्री तथा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित कर्नल का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया उनका नाम क्या था?


उत्तर : कर्नल नरेंद्र “बुल” .


4. 1975 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य और अजुर्न अवार्ड से सम्मानित किस खिलाड़ी का 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?


उत्तर : माइकल किंडो। 


5. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने किस कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है?


उत्तर : फाइजर (Pfizer) और बायोएनटेक (BioNTech) की कोविड-19 वैक्सीन(Coronavirus Vaccine)



 

6. ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ ने सात बार फार्मूला वन विश्व चैम्पियन को किस उपाधि से सम्मानित किया किया है?


उत्तर : नाइटहुड (सर)।


7. भारतीय सरकार ने प्रवासी भारतीयों से जुड़ने के लिए किस पोर्टल और ऐप को लॉन्च किया है?


उत्तर : ग्लोबल प्रवासी रिश्ता पोर्टल एवं मोबाइल ऐप। 


8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?


उत्तर : 20036 (256 मौतें).


9. विश्व संगीत समारोह में किसको तानसेन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?


उत्तर : पंडित सतीश व्यास।


10. तमिलनाडु राज्य ने अपने 38वें जिले के रूप किसे मान्यता दी है?


उत्तर : मायिलादुतुरई।   


1 January 2021 current affairs in hindi | One Liner current affairs in hindi


1: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गुजरात के राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखी।


2: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने भारत के ऑटोनोमस नेविगेशन सिस्टम (स्थलीय और हवाई) के लिए प्रथम परीक्षण स्थल – ‘तिहान-आईआईटी हैदराबाद’ की वर्चुअल आधारशिला रखी।



3: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को टीका और प्रतिरक्षा के लिए गठित वैश्विक गठबंधन (जीएवीआई-गावी) के बोर्ड में बतौर सदस्य नामित किया गया।


4: सार्वजनिक क्षेत्र के साझा सेवा केंद्र की विशेष इकाई नेआईआईटी-दिल्ली के साथ डिजाइन और नवोन्मेषण लैब की स्थापना के लिए भागीदारी की है, यह लैब ग्राम स्तर के उद्यमियों के लिए नए उत्पादों और सेवाओं पर शोध करेगी।


5: केंद्र शासित क्षेत्र लद्दाख में मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक केंद्र का उद्घाटन किया गया, इससे स्थानीय स्तर पर मौसम की जानकारी मिलेगी और क्षेत्र में मौसम पूर्वानुमान प्रणाली को मजबूती मिलेगी।


6: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने चालाप्पुरम में ‘केसरी मीडिया अध्ययन एवं शोध केंद्र’ का उद्घाटन किया।


7: देश का पहला पॉलीनेटर पार्क नैनीताल जिले के हल्द्वानी में चार एकड़ से ज्यादा जमीन पर बनकर तैयार हो गया है जहां तितलियों, मधुमक्खियों, पक्षियों और कीटों की 40 से ज्यादा प्रजातियां मौजूद हैं ।


8: डीआरडीओ क्वांटम टेक्नोलॉजीज (डीवाईएसएल-क्यूटी) यंग साइंटिस्ट लेबोरेटरी ने एक क्वांटम रैंडम नंबर जेनरेटर (क्यूआरएनजी) विकसित किया है, जो रैंडम क्वांटम घटनाओं का पता लगाता है और उन्हें बाइनरी अंकों के रूप में परिवर्तित करता है।


9: टाटा संस एयरएशिया इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 83.67 प्रतिशत करेगी। 


10 : ओलंपिक 1956 में चौथे स्थान पर रहने वाली भारतीय फुटबॉल टीम के सदस्य निखिल नंदी का निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।

Also Read This: इसे भी पढ़ें

2 January 2021 Current Affairs in Hindi


Post a Comment

0 Comments